पटना 21 अगस्त 2024

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक लोहियानगर शाखा के ब्रांच मैनेजर सतीश कुमार ने ब्रांच के वरिष्ठ खाताधरियों को साइबर क्राइम क्या है और उससे बचने के लिए क्या सावधानियां रखनी है उसके बारे में बताया। ब्रांच मैनेजर ने वरिष्ठ खाताधारियों को बताया कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जो कम्प्यूटर और नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है।

इसमें गैरकानूनी रूप से किसी की निजी जानकारी प्राप्त करना, जानकारी मिटाना, उसका गलत इस्तेमाल करना, उसमें फेरबदल करना, ऑनलाइन बैंक खातों से पैसे चुराना आदि सम्मिलित हैं। आजकल साइबर अपराध बहुत अधिक बढ़ गए है और अपराधी बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। मैनेजर ने बताया कि अगर किसी के साथ ऐसा होता है तो तुरंत इसकी सूचना बैंक एवं साइबर थाने में दें। ।

ब्रांच मैनेजर ने बताया कि ऑनलाइन सुरक्षा के लिए मजबूत पासवर्ड रखे तथा एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें। भुगतान ऐप को नियमित रूप से अपडेट करें तथा अनजान लिंक को नहीं खोलें। मैनेजर ने बताया कि कभी भी किसी को अपना ओटीपी या पासवर्ड नही बताए। बैंक कभी पासवर्ड नही पूछती है। मौके पर 77 वर्षीय एम पी जैन सहित दर्जनों वरिष्ठ खाताधारी उपस्थित थे। खाताधरियों ने बैंक का आभार जताया। मौके पर ब्रांच मैनेजर सतीश कुमार, डिम्पल कुमारी, राजीव कुमार, उत्कर्ष कुमार, वर्षा कुमारी दीपांजली कुमारी, रुस्तम कुमार एवं अन्य थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.