पटना 21 अगस्त 2024
आरक्षण में उप वर्गीकरण और क्रीमी लेयर पर सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए फैसले के विरोध में देश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विभिन्न संगठनों के द्वारा भारत बंद के आह्वान को दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा, प्रधान महासचिव रंजीत पासवान ने बिहार में पूरी तरह से सफल बताया।
बिहार बंद को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रधान महासचिव के नेतृत्व में दलित सेना के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने आज राजधानी पटना के सड़क पर उतर कर बंद को सफल बनाया इनदोनो नेताओ के नेतृत्व में दलित सेना का एक बड़ा जत्था दलित सेना के राज्य कार्यालय पटना से निकला सभी प्रदर्शनकारी डाकबंगला चौराहा पहुंचे जहा इनलोगो की पुलिस प्रशासन से झड़प भी हुई दलित सेना के इनदोनो नेताओ ने कहा की बिहार के सभी जिलों में दलित सेना के नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़क पर उतारकर बिहार में बंद को सफलीभूत बनाया घनश्याम कुमार दाहा और रणजीत पासवान ने पटना के डाकबंगला चौराहा पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे दलित संगठनों के प्रदर्शनकारियो पर पटना पुलिस के द्वारा की गयी बर्बरता से लाठी से पिटाई किये जाने की कड़ी निंदा की है इनदोनो नेताओ ने केंद्र सरकार से ये मांग किया है की आरक्षण से जुड़े सभी मामलो को संविधान के नौवी अनुसूची में डाला जाए जिससे समय समय पर लेकर दलितों को मिलने वाले संवैधानिक आरक्षण पर जो प्रहार किया जाता है इसकी पुनरावर्ती भविस्य में न हो आज के प्रदर्शन में मनीष आनंद, जयप्रकाश, मनीष त्यागी, मनोरमा देवी पूनम देवी, कृष्णा पासवान राधाकांत पासवान, राजेंद्र विश्वकर्मा एवं अन्य पुरुष एवं महिला प्रदर्शनकारी शामिल हुए।