पटना 22 अगस्त 2024

राजधानी पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलो इंडिया के तहत अस्मिता योगासन वीमन्स लीग(ईस्ट जोन) का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। सांसद सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार सरकार की पशुपालन, मत्स्य संसाधन मंत्री सह पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित करके लीग का उद्घाटन किया।

सांसद सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश के पूर्वी क्षेत्र के आठ राज्यों से आए बालिका व महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करके उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि सभी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। सांसद ने कहा कि भगवान शंकर पहले योगीपुरुष है। आज दुनिया के हरेक देश में योग की धूम है।

सांसद ने कहा कि योग जोड़ता है; तोड़ता नहीं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव पर दुनिया के 99.9 प्रतिशत देशों ने योग का समर्थन किया। सांसद ने चुटकी लेकर कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी योग हो रहा है।

बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों से आए खिलाड़ियों का बिहार में स्वागत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेलो इंडिया के तहत खेलो को बढ़ावा देने पर आभार जताया और बिहार सरकार द्वारा सूबे में गांव-गांव तक खेल के प्रति प्रोत्साहन बढ़ाने को लेकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि आज खिलाड़ियों में उत्साह हैं। पशुपालन, मत्स्य संसाधन सह पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि योग शरीर को निरोग रखता है। स्वस्थ व्यक्ति परिवार, समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि योग हमारी संस्कृति है। यदि हम अपनी संस्कृति को लेकर अग्रसर होते है, तो राष्ट्र का भविष्य पूर्व से अधिक उज्ज्वल होगा।

मंच संचालन बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएसन के अध्यक्ष अजीत कुमार ने किया। शुभारंभ अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महा निदेशक रविन्द्रन शंकरण, भारतीय खेल प्राधिकरण के बिहार हेड सोमेश्वर राव चवन, बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव चन्द्रशेखर प्रसाद, संयुक्त सचिव रानी सिंह, नेशनल ज्वाइंट डायरेक्टर डा. नेहा चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित रहे। अस्मिता योगासन वीमन्स लीग (ईस्ट जोन) 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.