पटना 24 अगस्त 2024

रोटरी क्लब चाणक्य के सादस्यों के द्वारा पटना के श्री श्याम मंदिर में भक्तिपूर्ण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को धूमधाम से मनाया गया यह आयोजन न्यू बहादुरपुर, रोड नंबर 13B श्याम मंदिर में किया गया और इसमें सभी ने अत्यधिक उत्साह और धूमधाम के साथ भाग लिया गया।

अध्यक्ष डॉ विनीता त्रिपाठी ने कहा कि यह आयोजन सामुदायिक भावना और भक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण था, जिसने इसमें शामिल सभी के लिए इस उत्सव को यादगार बना दिया।

आयोजन का नेतृत्व अध्यक्ष डॉ. विनिता त्रिवेदी ने किया, एम पी जैन ने बताया कि जन्मोत्सव कार्यक्रम के संयोजक समिति सुनील भलोटिया , मुकेश बंसल ,रोहित बोहरा, राहुल अग्रवाल, सीमा दलानिया और रश्मि बंसल सहित अभिषेक अपूर्व ,विशाल टेकरीवाल एवं सभी प्रमुख सदस्यों का भी सहयोग रहा।

पूर्व अध्यक्ष अर्चना जैन और पूरे रोटरी चाणक्य की टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार, ज्योति प्रशांत अग्रवाल, पायल रवि खेत्रीवाल , पवन खेमका, डॉ. मोनी त्रिपाठी, गिरीधर जी, बिनोद तोदी ,संजीव मुनका , ईशान जैन ,ललित दलानिया, सुनील सराफ़ , नमिता, प्रीति और लक्ष्मी नारायण थिरानी एवं सभी रोटरी सदस्य शामिल रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.