पटना 24 अगस्त 2024

राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित तीन दिवसीय योगासन स्पोर्ट्स वीमन्स लीग 2024 (ईस्ट जोन) का शनिवार को समापन हुआ। कम्पीटिशन में पश्चिम बंगाल की बालाओं का प्रदर्शन हावी रहा। आठ गोल्ड, चार सिल्वर और चार ब्रॉन्ज के साथ पश्चिम बंगाल शीर्ष पर रहा। जबकि असम दूसरे और झारखंड तीसरे स्थान पर काबिज रहा। आयोजक राज्य प्रतिस्पर्द्धा में चौथे स्थान पर रहा। बिहार की बालिकाओं ने अलग-अलग विधाओं में तीन सिल्वर समेत पांच पदक जीते। खेलो इंडिया के तहत आयोजित प्रतिस्पर्द्धा में पश्चिम बंगाल के 54, बिहार के 92, ओडीशा के 04, त्रिपुरा के 10, अरुणाचलप्रदेश के 04, मेघालय के 03, झारखंड के 44 और असम से 26 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

मापन समारोह में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री माननीय सम्राट चौधरी, खेल मंत्री माननीय सुरेन्द्र मेहता, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री माननीय श्री हरि सहनी प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे, तो सिक्किम के पूर्व राज्यपाल माननीय गंगा प्रसाद चौरसिया ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। समारोह में अंतर्राष्ट्रीय योगासन व भारत योगासन के महासचिव डॉ.जयदीप आर्य की उपस्थिति ने खिलाड़ियों के मनोबल का कई गुणा बढ़ा दिया। सबने अपने अपने आशीर्वचन दिए। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नालंदा और मुंगेर के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और बौद्धिक उपादेयताओं का विवरण देते हुए कहा कि योगासन आज विश्व के अधिकतर देशों में लोकप्रिय हो चुका है। खेल मंत्री ने इस खेल विधा को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया, तो योगासन भारत के महासचिव डॉ. जयदीप आर्य ने कहा कि एशियन खेलों में योगासन स्पोर्ट्स के शामिल होने से खिलाड़ियों में उत्साह है। 2036 में भारत में आयोजित होनेवाले ओलंपिक में योगासन को शामिल कराना हमारा लक्ष्य होगा। समापन कार्यक्रम में करीब आठ राज्यों से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया।

विजेता खिलाड़ियों का विवरण

सीनियर वर्ग – ट्रेडिशनल योगासन – गोल्ड- साथी मंडल (पश्चिम बंगाल) – सिल्वर- रूपा पॉल (असम) – ब्रान्ज- ऋतु मंडल(पश्चिम बंगाल)
सीनियर वर्ग – आर्टिस्टिक योगासन सिंगल – गोल्ड- सर्बाश्री मंडल (पश्चिम बंगाल)
सीनियर वर्ग -सिल्वर- साक्षी कुमारी (बिहार)ब्रॉन्ज- स्नेह शिखा दास- असम
सीनियर वर्ग – आर्टिस्टिक योगासन जोड़ी- गोल्ड, अंकित धरा, टीना खातून (पश्चिम बंगाल)
सिल्वर- प्रिया अग्रवाल, अनमोल कौशिक (बिहार)
ब्रान्ज- संगीता कलिता, देबरती दास (असम)
सीनियर वर्ग – रिदमिक योगासन जोड़ी- गोल्ड- अनूपा किंडू, निधी कुमारी (झारखंड) सिल्वर- निबेदिता चौधरी, स्मिता देवी (असम)ब्रान्ज- अपर्णा डे, प्रेरणा कुमारी (बिहार)
सीनियर वर्ग – आर्टिस्टिक योगासन ग्रुप – गोल्ड- मृदुस्मिता, दिक्षिता, हिमाश्री, निबेदिता, स्मिता(पश्चिम बंगाल)

सिल्वर- ममता, अकांक्षा, अनूपा किंडू, निधी, हेमा (झारखंड)ब्रॉन्ज- प्रिया, अनमोल, साक्षी, अपर्णा, आरती (बिहार)

जूनियर वर्ग – ट्रेडिशनल योगासन – गोल्ड- अनुष्का चटर्जी (पश्चिम बंगाल)सिल्वर- अरण्या हुतैत (पश्चिम बंगाल) ब्रान्ज- केया दास(पश्चिम बंगाल)
जूनियर वर्ग – आर्टिस्टिक योगासन सिंगल – गोल्ड- संचैता पुरकैत (पश्चिम बंगाल)सिल्वर- हिमाद्रिजा रॉय बसुनिया (पश्चिम बंगाल)ब्रॉन्ज- गीताश्री डोले- असम
जूनियर वर्ग – आर्टिस्टिक योगासन जोड़ी- गोल्ड,अमृता सरकार, अश्री साहा (पश्चिम बंगाल) सिल्वर- सम्पूर्णा मुखर्जी, सम्प्रीति महापात्रा (पश्चिमबंगा,ब्रान्ज- रूपान्जना देबनाथ, बृष्टि साहा (पश्चिम बंगाल)
जूनियर वर्ग – रिदमिक योगासन जोड़ी- गोल्ड- गौतमी दास, प्रोमिता सिंह ( पश्चिम बंगाल)
सिल्वर- चन्द्रा देबनाथ, तनिष्क दास (पश्चिम बंगाल)ब्रान्ज- मउ बानो, तितली हलदर (पश्चिम बंगाल)
जूनियर वर्ग – आर्टिस्टिक योगासन ग्रुप – गोल्ड- संपूर्णा, सम्प्रीति, प्रोमिता, चन्द्रा, गौतमीसिल्वर- प्राची, पूजा, रीतू, सुरभि, मेघा (बिहार)

ब्रॉन्ज- उर्वी, गार्गी, रिम्पी, सुस्मिता, भावना( असम)

ओवरऑल विनर
प्रथम – पश्चिम बंगाल- 08 गोल्ड- 04 सिल्वर- 04 ब्रॉन्ज
द्वितीय – असम- 01गोल्ड- 02सिल्वर- 04ब्रॉन्ज
तृतीय – झारखंड- 01गोल्ड- 01सिल्वर- ब्रॉन्ज
चतुर्थ – बिहार- 00 गोल्ड- 03 सिल्वर- 02ब्रॉन्ज

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.