पटना 26 अगस्त 2024

आज श्री श्याम मंडल द्वारा दादीजी मंदिर में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन आज प्रातः अर्चना एवं अंजू टेकरीवाल के नेतृत्व में 251 महिलाओं द्वारा सामूहिक सुन्दरकाण्ड किया गया.

श्याम मंडल के सचिव ध्रुव मोरारका ने कहा कि कार्यक्रम का प्रारम्भ कोलकाता के कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण नृत्य नाटिका से किया गया।इसके बाद श्रीकृष्ण के रासलीला के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ. कृष्ण राधा का प्रेम प्रसंग को बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया. फूलों की वर्षा की गयी. गोपिकाओं संग श्रीकृष्ण की नटखट लीला हुई. “रंग डाले कन्हैया रंग डाले” “मुरली बाजेगी राधा नाचेगी” आदि गाने के साथ रासलीला चलती रही. श्रद्धालुओं ने रासलीला का भरपूर आनन्द उठाया. इसके बाद मुरादाबाद के सन्नी चड्ढा, समस्तीपुर के धरमेंद्र सिंह, कटिहार के आदर्श दाधीच, धनबाद की अर्चना गोस्वामी, दिल्ली की सुश्री उर्वशी शर्मा, नवगछिया के नागेन्द्र झा एवं पटना श्याम मंडल के सदस्यों द्वारा एक से एक भजनों की प्रस्तुति की गई।

कोलकाता से पधारे कलाकार ने अपने भजनो से पूरे माहौल को कृष्णमय बना दिया। उनके भजन ” रात श्याम सपनो में आयो दहिया पी गयो स र र र ” एवं ” वृन्दावन में हुकुम चले वर्षाने वाली का – कान्हा तो दीवाना उस राधे प्यारी का “. पचपनवें वर्ष पर ‘पटना जी श्याम मंडल में आ गई- थोड़ी थम के बरस बरसात बाबा को घर आने दे”. “मेरे बांके बिहारी की बांकी अदा – देख वांकी अदाए हुए दिल फ़िदा” “राज रानी के नथ पर मोर नाचे – मोर नाचे चित चोर नाचे” इसके बाद मुरादाबाद (यू पी) से आये कलाकार ने “श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है – तू ही मेरा पतवार है” “ छोटी छोटी गैया – छोटे छोटे ग्वाल ! छोटे से मेरे मदन गोपाल !! गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। भजन के बाद कृष्णजी से मटकी फोड़ कराया।

इसके बाद प बंगाल से आये !कलाकार “श्याम मंडल ने करी तपस्या – आज वो देखो रंग लाई, एक एक दिन गिनते गिनते पचपन वर्ष है आई” “जलती रहे श्याम बाबा – ज्योत तेरी जलती रहे ! अखंड जोत है अपार माया – श्याम देव की हो प्रबल छाया !!” “श्याम तेरे मंदिर में जब बजता नगाड़ा है – होती सुनवाई उसकी जो किस्मत का मारा है”

इसके बाद मुरादाबाद से आये कलाकार ने अपने भजन “लाडला खातुवाले का” “कढ़ी कचौरी खायेंगे – खाटू में बस जायेंगे” हार के जो भी आजा, शरण ले ले अपनी ओट में – मेरे खाटू वाले का काम डंके की चोट पे” भक्तजनो ने जन्माष्टमी के इस आयोजन का पूरे दिन खूब आनंद उठाया एवं भक्तिभाव में डूबे रहे। इसके बाद रात्रि सवा बारह बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया।

इस तीन दिवसीय पूरे आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार खेमका, सचिव ध्रुव मोरारका एवं दादीजी शक्तिधाम के मुख्यसंस्थापक अमर अग्रवाल, ओम पोद्दार, श्याम मंडल पटना के रूपेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, के साथ साथ नरेंद्र शर्मा, रितेश तुलसियान, सतीश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल , शंकर शर्मा, ललन लाठ, संजय लाठ, संजीव खेतान, शुभम शर्मा, विवेक शर्मा, मनीष मित्तल, सतीश अग्रवाल, ऋषि शर्मा, सावल राम ड्रोलिया एवं श्याम मंडल तथा दादी जी सेवा समिति के सभी सदस्य मुख्य रूप से लगे रहे।

सचिव ध्रुव मोरारका और श्री श्याम मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को रक्तदान शिविर प्रातः 11 बजे से संध्या चार बजे तक मारवाड़ी एकता मंच और श्याम मंडल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.