पटना 26 अगस्त 2024
सामाजिक तथा सांस्कृतिक संस्था ‘नटवांगम नवादा’ द्वारा प्रेमचंद रंगशाला ,पटना में 21 दिवसीय रंगमंचीय कार्यशाला ‘ वेज़ ऑफ़ सीइंग ‘ का आयोजन किया गया। शनिवार 25 अगस्त को प्रेमचंद रंगशाला पटना में इस कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
इस 21 दिवसीय रंगमंचीय कार्यशाला में बिहार के विभिन्न जिलों के कुल 12 रंग कलाकार भाग ले रहे हैं। जिनमे जिनमे प्रत्यूष पराशर (पटना),रोहित राज (कटिहार),आदित्य कुमार (जमुई), सत्यम (शेखपुरा),विशाल कुमार गुप्ता (पटना),बलराम कुमार (मधुबनी), सौरव सागर (पटना), मो. बबलू (उत्तर प्रदेश) ,संदेश कुमार (आरा), संजू पासवान (प० चंपारण) रवि कुमार, शिवम पांडेय (नवादा) ,आदि शामिल हैं ।
कार्यशाला में भागीदारी कर रहे कलाकारों ने बताया कि इस कार्यशाला में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रजनीश कुमार मुख्य प्रशिक्षक होंगे जिनके मार्गदर्शन में उन्हें रंगमंच से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी और नाटक कि बारीकियों को सीखने का अवसर भी मिलेगा। वहीं मुख्य प्रशिक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला को लेकर बिहार के रंग कर्मियों और रंग विद्यार्थियों में काफी उत्साह है। इस कार्यशाला में पूरे बिहार से 12 रंग विद्यार्थियों में भाग लिया है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में इन 21 दिनों में सभी विद्यार्थी प्रोसेस ड्रामा, डिवाइस सीन वर्क, रीयलिस्टिक अभिनय शैली से संबंधित प्रोसेस से गुजरते हुए इन सभी रंगमंचीय मेथड को सीखेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान कार्यशाला में देश के जाने माने नाट्य विशेषज्ञ भी पटना आकर मास्टर क्लास लेंगे। आगे उन्होंने बताया कि कार्यशाला का समापन विद्यार्थियों द्वारा कार्यशाला के दौरान तैयार एक नाटक से होगा जिसका मंचन प्रेमचंद रंगशाला के परिसर में ही किया जायेगा।