पटना 9 सितम्बर 2024
प्रभु आहार सेवा समिति द्वारा लगातार ज़रूरतमंदो की सेवा की जा रही है । इसी क्रम में पटना में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए *नवीन मध्य विद्यालय, राजवंशी नगर एवम खिलखिलाहट रेनबो होम के बच्चों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया। साथ हीं सभी बच्चों को सेव , केला , बिस्कुट भी दिया गया। बच्चे सभी चीजें पाकर काफी खुश हुए।

मौके पर अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पटना में खतरनाक बीमारी डेंगू का प्रकोप काफी अधिक फैला हुआ है और यह बीमारी मच्छर के काटने से होती है। पटना में बच्चे की मृत्यु भी डेंगू से हो चुकी है।

कुमार ने बच्चों से कहा कि डेंगू मच्छर से बचाव के लिए अपने आसपास की जगह को साफ रखें और मच्छरदानी का प्रयोग करें। राकेश कुमार ने कहा कि जल्द हीं दूसरे स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को भी मच्छरदानी उपलब्ध करवाएंगे। आज का मच्छरदानी एवं फलों का वितरण मनीषा साहू ने स्व. सीता साहू के चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर किया। आज के वितरण में राकेश कुमार, मुकेश जैन, पल्लवी साहू, प्रभा साहू, परेश साहू, आदित्य राज एवं अन्य ने सहयोग दिया।

![]()
