पटना 10 सितम्बर 2024

शिक्षक दिवस के मौक़े पर रोटरी पाटलिपुत्र ने पांच शिक्षकों को किया सम्मानित ।शहर के जाने माने होटल में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब ने पांचों टीचर को सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले टीचर है आशीष आदर्श, संजय अग्रवाल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, नीलिमा एवं डॉ गीता जैन। सभी टीचर को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अध्यक्ष स्वाति मोदी ने कहा की शिक्षको को सम्मानित कर हम खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

मोदी ने कहा कि शिक्षकों का दर्जा भगवान से भी ऊपर है। कबीर दास ने कहा कि भगवान और शिक्षक में शिक्षक का दर्जा ऊपर है, क्योकि शिक्षक हीं हमे बताते हैं कि भगवान कौन हैं। कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष बिपिन चचान और फर्स्ट लेडीज शिल्पी चचान भी उपस्थित रहे। एम पी जैन ने बताया कि मौके पर क्लब की रेखा जैन, सौंदर्या नारायन, अरुण अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, सचिव ऋषि जायसवाल, स्वाति मोदी,अनिल पचीसिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.