पटना. 22 सितंबर, 2024
बिहार में प्रीपेड मीटर पर कांग्रेस लगातार हमलावर है और अब आईएएस संजीव हंस को लेकर फिर एक बार बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बयान दिया है कि स्मार्ट मीटर के नाम पर स्मार्ट डकैती करने वाले संजीव हंस मुख्यमंत्री के दुलारे अधिकारी रहे हैं और जब बिजली कंपनी से स्मार्ट मीटर लगवाने के नाम पर आईएएस संजीव हंस इस भ्रष्टाचार में दूल्हा के रूप में 9 करोड़ का फ़्लैट और मर्सिडीज़ गिफ्ट में लिये हैं तो अब यह जाँच भी होनी चाहिए कि इस घोटाले के समधी, फूफा, मौसा और बारातियों को उपहार में क्या क्या मिला है?
बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सेवादल के द्वारा पटना से बोधगया तक पदयात्रा निकाली गई है और यदि कार्रवाई नहीं होती तो मुख्यमंत्री को हम चेतावनी देते हैं कि पूरे राज्य में हम आंदोलन करेंगे। बिहार को भ्रष्टाचार का अड्डा बनने नहीं देंगे और न ही आम जनता को लूटने देंगे। राज्य में स्मार्ट मीटर के नाम पर गोरखधंधे को कांग्रेस पार्टी उखाड़ फेंकेगी।
उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि सरकार बदलती हैं, गठबंधन भी बदलता है लेकिन समधी वहीं रह जाते हैं लेकिन अब ये स्पष्ट जांच होनी चाहिए कि किस अधिकारी ने इस घोरखधंधे के पैसे से गाड़ी ली और किसने बंगला और फ्लैट लिया। हमारे गरीब राज्य को मिलकर लूटने वाले ऐसे अधिकारी और इनके ऊपर हाथ रखने वाले सफेदपोश और राजनेताओं की भी जांच होनी चाहिए और सार्वजनिक रूप से नामों की घोषणा होनी चाहिए।