पटना 23 सितम्बर 2024
बिहार में प्रीपेड मीटर पर हमलावर कांग्रेस पार्टी लगातार इसके खिलाफ कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस सेवादल के पदयात्रा समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश मंगलवार को पटना पहुंचेंगे जहां से वें बुधवार को गया के लिए प्रस्थान करेंगे।

बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि कल पटना पहुंचने के बाद बुधवार को वहां से वें बोधगया में बुद्ध मूर्ति पर आयोजित कांग्रेस सेवादल के स्मार्ट मीटर के खिलाफ पदयात्रा के समापन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ शामिल होंगे।

कांग्रेस पार्टी बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ लगातार बिहार सरकार के रवैय्ये के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। इसी कड़ी में पटना से निकले पदयात्रा का समापन बोधगया में हो रहा है जिसको लेकर बोधगया में बड़ा कार्यक्रम आयोजित है।
