पटना 28 सितम्बर 2024

राजधानी पटना में चर्चित पशु रोग विशेषज्ञ डॉ विकास शर्मा का एंटी रेबीज अभियान प्रति वर्ष उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वो इस बीमारी की रोकथाम के लिए वर्ल्ड रबीज डे पर प्रतिवर्ष अभियान चलाते हैं और लोगों को जागरुक भी करते हैं। उनके इस अभियान की शहर में खूब चर्चा होती है और लोग प्रशंसा भी करते हैं। उसी क्रम में इस वर्ष भी वर्ल्ड रैबिज डे के अवसर पर एनीमो पेट केयर की ओर से एंटी रैबिज ड्राइव राजधानी के विभिन्न इलाकों में चलाया गया। जिसमें कई आवारा एवं लावारिस श्वानों का वैक्सिनेशन डॉ विकास के प्रयासों से मुफ्त किया गया। ये ड्राईव एनीमो पेट केयर के निदेशक व पशु चिकित्सक डॉ विकास शर्मा के नेतृत्व में सुबह 5ः30 से लेकर रात्रि 8 बजे तक चला।

लॉयंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्र आस्था ने भी जनहित से जुड़े इस नेक कार्य में उनका बखूबी साथ दिया। लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्र आस्था के सदस्य लायन मृत्युंजय सिंह, लायन नीतू कुमारी और रिटायर वेटनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष व जाने-माने पशु चिकित्सक डॉ एसपी शर्मा भी इस अभियान में मौजूद रहें।

पशु प्रेमी तनिष्का शर्मा, सलमा जी, प्रज्ञा मिश्रा, केशव जी, आनंद जी , साकेत, तक्षवी, डॉ स्वीटी ठाकुर एवं एनिमो पेट केयर परिवार के सभी कर्मचारियों में डॉ अमित, शंभू शर्मा, सहजानंद शर्मा, अग्निवेश, शंभू जूनियर, मनोहर आदि ने इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर 300 से अधिक श्वान और बिल्लियों के अलावे सैकड़ों पालतू श्वानों का भी टीकाकरण मुफ्त हुआ। जिसमें कुछ दवा कंपनियों ने भी सहयोग प्रदान किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed