पलामू , 28 सितम्बर 2024
शनिवार को झारखण्ड राज्य अंतर्गत पलामू जिला के पाटन में छतरपुर विधान सभा क्षेत्र का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित किया गया। पूर्व मंत्री सुधा चैधरी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री, श्रवण कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
मुख्य अतिथि के रूप में अपना विचार प्रकट करते हुए माननीय मंत्री ने बिहार के अभूतपूर्व पर चर्चा करते हुए झारखण्ड में भी एन0डी0ए0 सरकार के गठन का आश्वासन दिया। एन0डी0ए0 सरकार ही झारखण्ड निर्माण के सपनो को साकार करेगी। उन्होनें एन0डी0ए0 की ओर से जदयू की उम्मीदवारी का ऐलान किया, साथ ही सुधा चैधरी के द्वारा पूर्व में किये गये कार्यों को देखते हुए उन्हें पुरजोर समर्थन देने का आवाह्न किया।
सम्मेलन के विषिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद खीरू महतो ने सम्मेलन में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं से पूर्व मंत्री सुधा चैधरी और जदयू की मजबूत समर्थन देने की अपील की। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष, मनोज दूबे एवं संचलान नितेष्वर प्रसाद महतो ने किया।
सभा की संबोधित करने वालो में मुख्य रूप से पूर्व विधायक ललन भूईया, झारखण्ड प्रदेश महासचिव, संजय सिंह ने किया तथा इस सभा में मौजूद, मानीक राय, जी गठवा जिला अध्यक्ष, जदयू, विजय कुमार सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष,अवध किशोर जी पलामू जिला उपाध्यक्ष, मनोज कुमार जी, पाटन जदयू प्रखंड अध्यक्ष, गीरजा चन्द्र जी छतरपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रेम मेहता जी पंडवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष, विगन विष्वकर्मा जी, गुंजा देवी जी, रंजना देवी , पुष्पा देवी , शुषमा देवी ,बद्री भगत जी ,सोनु पाण्डेय जी ,सुनिल कुमार जी ,धनंजय पटेल जी , रजनीश पटेल जी एवं आदि मौजूद रहें।