पटना 03 अक्टूबर 2024

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के कल्याण और प्रभावितों के पुनर्स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।

अपने पत्र में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने लिखा कि राज्य में कोशी, गंडक, महानन्दा, कमला बलान, बागमती एवं अन्य सहायक नदियों के जल स्तर में अचानक वृद्धि होने के कारण सीतामढ़ी, दरभंगा, पश्चिमी चम्पारण,पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णियाँ, कटिहार, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर आदि जिले में अनेक गाँव जलमग्न होने के कारण लगभग 15 लाख परिवार प्रभावित हुए हैं। अप्रत्याशित जल वृद्धि के कारण जनजीवन के साथ-साथ पशुओं तथा खेतों में लगे फसलों की भी क्षति हुई है जिसके कारण वहां के निवासियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

उक्त स्थिति में राज्य के प्रचलित प्रावधानों के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को ऊँचे स्थानों पर पुर्नवासित करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाएँ यथा सामुदायिक किचन, पशुओं के लिए चारा, फसल क्षति के लिए मुआवजा, नावों की समुचित व्यवस्था, बाढ़ पीड़ितों को जी0 आर0 राशि का भुगतान, चिकित्सा की व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार का चूंकि यह स्पष्ट निर्णय है कि ‘‘राज्य के संसाधन पर प्रथम हक आपदा पीड़ितों का है। ’’
इसलिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बाढ़ पीडितों को यथाशीघ्र आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जरूरी कदम अविलंब उठाने की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.