पटना 05 अक्टूबर 2024
माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार मंगल पाण्डेय ने कहा कि आज देश के माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 18वीं किस्त के रूप में बिहार के 76,18,784 किसानों के बैंक खाते में 1,552 करोड़ रूपये का अंतरण किया गया। माननीय कृषि मंत्री ने इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
उन्होनें आगे बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के सभी रैय्यत किसान परिवारों को आय सहायता प्रदान करने की दृष्टि से केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है। जिसकों केन्द्र सरकार द्वारा 01 दिसम्बर 2018 से लागू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य फसल के स्वस्थ एवं उचित उपज के लिए किसान को विभिन्न उत्पादन क्रय करने में वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए है ताकि किसानों के प्रत्याशित कृषि आय को सुनिश्चित किया जा सके।
श्री पाण्डेय ने कहा कि इस योजना पर खर्च होने वाली शत-प्रतिशत राशि का क्रियान्वयन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं। इस योजना के अन्तर्गत रैय्यत किसान परिवार को सहायता राशि के रूप में 6,000 रूपये प्रतिवर्ष प्रत्येक चार माह के अन्तराल (अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवम्बर एवं दिसम्बर से मार्च) पर 2,000 रूपये के तीन बराबर किस्तों में दिया जाता है।