पटना 06 अक्टूबर 2014
रविवार को प्रदेश कार्यालय, पटना में विभिन्न जिलों से आए अनुसूचित समाज के कई साथियों ने जनता दल (यू0) का दामन थामा।

इस मौके पर माननीय विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, माननीय विधानपार्षद भीष्म सहनी एवं प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने सभी को पर्ची देकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव राम कुमार राम सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से अमर कुमार, रवि कुमार, विशाल कुमार, पप्पू राय, सन्नी कुमार, सुजीत कुमार, मो0 अल्ताफ, गुड्डू पंडित, आनंद कुमार, मंतोष कुमार, पंकज कुमार, शिवम राउत, संतोष कुमार, कुमार राज, मुकेश कुमार, मो0 नूर मोहम्मद, कुणाल कुमार, सन्नी कुमार, जयप्रकाश कुमार, राजा कुमार, बंटी कुमार, उपेन्द्र कुमार, गोलू कुमार, धर्मवीर राम, रामाशंकर राम, लक्ष्मण राम, विक्की कुमार, सोहन कुमार, सन्नी कुमार, अमन कुमार एवं अन्य कई लोग थे।
