पटना 06 अक्टूबर 2014

रविवार को प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत शाहिद अली खान की सुपुत्री डाॅ0 इकरा अली खान ने जनता दल (यू0) का दामन थामा।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह माननीय राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस मौके पर मुख्य रूप से माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित विधान परिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, बिहार सरकार के माननीय मंत्री जनाब जमा खां, माननीय मंत्री जयंत राज, पूर्व मंत्री रंजू गीता, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, प्रमंडलीय प्रभारी जितेंद्र पटेल, प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह, प्रदेश महासचिव जनाब इरशाद अली आजाद, डाॅ0 अशरफ हुसैन एवं पार्टी के कई नेतागण व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह माननीय राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि जनता दल (यू0) का दारोमदार भावी पीढ़ियों के कंधे पर है। डाॅ0 इकरा अली खान के वालिद दिवंगत शाहिद अली खान भी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने साथी रहे हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी थे। लिहाजा आज उनकी सुपुत्री की जद(यू0) परिवार में घर-वापसी हुई है। संजय कुमार झा ने कहा कि डाॅ0 इकरा के जद(यू0) में आने से सीतामढ़ी सहित आस-पास के क्षेत्रों में हमारी पार्टी का आधार और अधिक मजबूत होगा।

प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेश के युवाओं का रुझान निरंतर जनता दल (यू0) की तरफ बढ़ रहा है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अद्भुत कार्य-कुशलता से बिहार का काया पलट किया है। हमारे नेता के नेतृत्व में बिहार ने सामाजिक सौहार्द के साथ-साथ सर्वांगीण विकास का भी मिसाल कायम किया है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की भावी पीढ़ी नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच से प्रभावित है।

डाॅ0 इकरा अली खान ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया है। खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा प्रदान करने की दिशा में नीतीश कुमार के कामों की सराहना आज देशभर में होती है, हम सभी के लिए यह गौरव का विषय है। साथ ही इस मौके पर जन्मेजय कुमार ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed