पटना, 10 अक्टूबर, 2024

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि और विजयादशमी की शुभकामनाएं प्रेषित की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने नवरात्रि और विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों के प्रति लड़ने की ताकत हमें इन दोनों पर्वों से मिलती है। यह पर्व संदेश देते हैं कि बुराई चाहे कितनी ही ताकतवर क्यों न हो उसका अंत सुनिश्चित है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सूबे के सभी लोगों से उम्मीद करता हूं इस पर्व पर राज्य में अमन चैन और शांति रहें और सबके बीच भाईचारा बनी रहें।

नवरात्रि और विजयादशमी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह सहित विधानसभा में दल के नेता डॉ शकील अहमद खान और विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा सहित अन्य नेताओं ने राज्य की जनता को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.