पटना 11 अक्टूबर 2024

श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा दशहरा के अवसर पर शानिवार 12 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में होगा भव्य रावण दहन कार्यक्रम। यह जानकारी गांधी मैदान गेट न. एक के सामने स्थित मुख्य मंच पर आयोजित प्रेस वार्ता में ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार ने प्रेस प्रतिनिधियों को दिया। उन्होंने ने बताया कि 12 अक्टूबर को संध्या पांच बजे पटना के गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम होगा। इस वर्ष रावण 80 फ़ीट, कुम्भकरण 75 एवं मेघनाथ 70 फ़ीट ऊंचाई का बनाया गया है।

चेयरमैन कमल नोपानी जी ने विशेषकर बताया कि इस बार शुक्रवार 11 अक्टूबर को नागा बाबा ठाकुरवाड़ी से हनुमान जी कि झांकी निकलेगी जो पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर जायेगी और विभिन्न मार्गो से होते हुए नागाबाबा ठाकुरवाड़ी वापस लौटेगी। संयोजक मुकेश नंदन नागाबाबा ठाकुरवाड़ी में रामलीला में बढ़ती हुई भीड़ से परेशान मगर उत्साहित होते हुए बताया कि हम लोग पूरी टीम के साथ कार्यक्रम की सफलता के दृढ संकल्पित होकर सह संयोजक राकेश कुमार के साथ निर्बाध गति से काम कर रहे है।

नंदन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे. मौके पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष माननीय नंद किशोर यादव, जल संसाधन मंत्री माननीय विजय कुमार चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहेंगे. इसे पटना और दूर-दराज से आये लगभग दो लाख लोग देख सकेंगे. मौके पर महोत्सव के संयोजक प्रिंस कुमार राजू एवं सहसंयोजक आशु गुप्ता ने बताया कि 12 अक्तूबर को रावण वध के दिन चार बजे नागाबाबा ठाकुरबाड़ी से भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान, जामवंत, सुग्रीव की वानर सेना के साथ शोभायात्रा निकलेगी, जो पटना के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी मैदान शाम के लगभग 5 बजें तक पहुंचेगी.।

संयुक्त सचिव डा धनंजय कुमार ने बताया कि शोभायात्रा गांधी मैदान में आने के बाद तीन बार परिक्रमा करेंगी तदोपरांत हनुमान जी अशोक वाटिका से सीता जी को मुक्त कराकर लंका दहन करेंगे। राजेश बजाज जी ने बताया इसके बाद कुंभकर्ण का वध राम करते हैं और मेघनाथ का वध लक्ष्मण करते हैं. सुजय सौरभ जी ने बताया उसके बाद असत्य पर सत्य की विजय के रूप में रावण का वध होने के तुरंत बाद रंगारंग आतिशबाजी का शानदार नजारा दर्शकों को देखने के लिए मिलेगा.
कमिटी के महासचिव राकेश मल्होत्रा इस बार के आयोजन की पूरी मॉनिटरिंग के द्वारा हर सदस्य को इस सेवा कार्य के प्रति सजग कर रहे है।

मौके पर सह संयोजक राकेश कुमार ने बताया कि लंका दहन के अगले दिन यानी 13 अक्तूबर को नागाबाबा ठाकुरबाड़ी में भरत मिलाप का आयोजन होगा. मिलाप के पहले दिन में हनुमान मंदिर से झांकी निकाली जाएगी जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता आदि के साथ वानर सेना होगी. यह झांकी स्टेशन से निकल कर रात में कदमकुआं नागाबाबा ठाकुरवाड़ी पहुंचेगी, जहां राजा रामचंद्र का राजतिलक किया जायेगा. इसके बाद भरत मिलाप का कार्यक्रम होगा.
पूरे रामलीला कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष पवन कुमार, महासचिव राकेशचंद्र मल्होत्रा, सुषमा साहू , नरेन्द्र शर्मा, आर्य नन्दन, संजय राय, प्रेम कुमार, अजीत कु बबलू , संजय वर्णवाल,राकेश मिश्रा,शम्भु बाबा,धर्मराज केशरी, डॉ० अजय प्रकाश, बिनीत केशरी, नवीन गुप्ता, अमित शिवम् सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग रहा…

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.