पटना 12 अक्टूबर 2024

बिहार जद(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु जे.पी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। देश में सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन की दिशा में उनका त्याग व संघर्ष भावी पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शित और प्रेरित करेगा।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी पार्टी ने हमेशा लोकनायक के विचारों और आदर्शों को सही अर्थों में आत्मसात करने का काम किया है। इस तथ्य से कोई भी इनकार नहीं कर सकता है कि समकालीन परिदृश्य में नीतीश कुमार पूरे देश में समाजवादी राजनीति की पहचान बन चुके हैं। हमारे नेता की नीति और नीयत में समाजवाद रचा-बसा है।

साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने राजद पर भी निशाना साधा और कहा कि जेपी को जेल में डालने वाली शक्तियों के गोद में बैठकर राजद सत्ता पाने का ख्वाब देख रही है। नकली समाजवाद का चोला ओढ़कर लालू परिवार ने लोकनायक के सिद्धांतों को रौंदा और निजी स्वार्थ के लिए परिवारवाद को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि सत्ता के आड़ में घपला और घोटाला आज राजद का राजनीतिक स्वभाव बन चुका है।

वहीं, दूसरी ओर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं जिन्होंने राजनीति में सादगी, सेवा औऱ ईमानदारी का सर्वोच्च मानक स्थापित किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तकरीबन चार दशकों तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका निभाने के बावजूद भी हमारे नेता पर कभी परिवारवाद और भ्रष्टाचार का एक आरोप तक नहीं लगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.