पटना 13 अक्टूबर 2024
राम-रावण युद्ध के साथ के साथ भरत मिलाप और भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक के साथ रामलीला का समापन किया गया। नागाबाबा ठाकुरबाड़ी में कई सालों से रामलीला का मंचन किया जाता है। इस वर्ष भी रामलीला का मंजन किया गया।
शनिवार को भगवान राम ने रावण का वध किया। वहीं राम-सीता और लक्ष्मण अयोध्या पहुंचे, जहां भरत से मिलाप हुआ।

कलाकारों द्वारा रामलीला में राम-भरत मिलाप का मार्मिक मंचन किया गया, जिसे देख रामलीला पंडाल में उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। इसके बाद कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक के साथ तिलक कर स्वागत किया गया।

एम पी जैन ने बताया कि भरत मिलाप में कमिटी के कमल नोपानी, अध्यक्ष अरूण कुमार, संयोजक मुकेश नंदन, सह संयोजक राकेश कुमार,कोषाध्यक्ष पवन कुमार, प्रिंस कु राजू, आशु गुप्ता, सुजय सौरव, डॉ० धनंजय कुमार,सुषमा साहू, राजेश बजाज,आर्य नंदन, धर्मराज केशरी, शम्भु बाबा,सुरेश मल्होत्राराकेश मिश्रा, मनीष सिंह,चन्दन कुमार,राकेश नन्दन,संजय राय,संजय वर्णवाल, हर्ष नंदन,प्रेम कुमार,अजीत कु बबलू,आदित्य राज,डॉ० अभिषेक सिंह,मुकेश शाह, नवीन गुप्ता, दुर्गा राय, डॉ० अजय प्रकाश।
