पटना 13 अक्टूबर 2024
शनिवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में डाॅ0 राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई ।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधानपार्षद सह पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘‘गांधी जी’’ , विधानपार्षद सह पार्टी के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव डाॅ0 धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी सहित पार्टी के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर डाॅ0 लोहिया को श्रद्धापूर्वक नमन किया।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक न्याय को स्थापित करने की दिशा में डाॅ0 राम मनोहर लोहिया के द्वारा किए गए सकारात्मक प्रयास भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। हमारी पार्टी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में डाॅ0 लोहिया के विचारों को अपनाकर समाजवाद की धारा को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
