पटना 16 अक्टूबर 2024

कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने केंद्र सरकार द्वारा बुधवार,को रबी की 6 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का स्वागत करते हुए कहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्चे अर्थों में किसान हितैषी हैं।

उन्होंने कहा है कि सबसे ज्यादा इजाफा सरसों-तिलहन में 300 रुपए और रबी की प्रमुख फसल गेहूं की कीमतों में 150 रुपए प्रति क्विंटल की गई है। अब गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपए क्विंटल हो गया है। जौ, चना, मसूर, कुसुम की एमएसपी में भी बढ़ोतरी की गई है।

श्री पाण्डेय ने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से पूरे देश के साथ बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्यों के किसानों को लाभ मिलेगा। एमएसपी वो गारंटीड मूल्य है, जो किसानों को उनकी फसल पर मिलता है। भले ही बाजार में उस फसल की कीमतें कम हों। इसके पीछे तर्क यह है कि बाजार में फसलों की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव का किसानों पर असर न पड़े। उन्हें न्यूनतम कीमत मिलती रहे।

श्री पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार हर फसल सीजन से पहले कमीशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट एंड प्राइसेस की सिफारिश पर एमएसपी तय करती है। यदि किसी फसल की बम्पर पैदावार हुई है तो उसकी बाजार में कीमतें कम होती हैं, तब एमएसपी उनके लिए फिक्स एश्योर्ड प्राइज का काम करती है। यह एक तरह से कीमतें गिरने पर किसानों को हानि से बचाने वाली बीमा पॉलिसी की तरह काम करती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.