नई दिल्ली 20 अक्टूबर 2024
दिवाली से पहले देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार (20 अक्टूबर 2024) को धमाका हुआ। बम निरोधक दस्ता और पुलिस की एक फोरेंसिक टीम विस्फोट होने के कारण का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंच कर जाँच शुरू दी है। मिल रही जानकारी के अनुसार धमाके में स्कूल की दीवार, पास की दुकानें और एक कार को नुकसान पहुंचा है गनीमत है कोई हताहत नहीं हुआ।
धमाके के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गया। घटना स्थल पर सफेद पावडर बिखरा मिला, जिसका सैंपल FSL, NSG की टीम ने कलेक्ट किया है। घटना स्थल पर NSG की बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची है। राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट से पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां ऐक्टिव हो गई है। दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कहा है कि किसी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है। दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और बड़े बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
फिलहाल घटना स्थल पर स्पेशल सेल, एनआईए, सीआरपीएफ, एफएसएल और एनएसजी ब्लास्ट की जांच कर रही है। पूरे इलाके को कोर्डन ऑफ करके पूरे इलाके की मैपिंग की जा रही है। सभी दुकानों के सीसीटीवी सर्च किए जा रहे है ताकि बम प्लांट करने वाले को पहचाना जा सके।
अभी स्पेशल सेल और रोहिणी जिला पुलिस की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है। मंगलवार (22 अक्टूबर 2024) को रिपोर्ट आने के बाद आतंकी साजिश या किसी बड़ी वारदात के मद्देनजर यह केस एनआईए को ट्रांसफर किया जाएगा। किसी भी बड़े अपराधिक वारदात/आतंकी घटना या संदिग्ध बम विस्फोटक से संबंधित इनपुट्स की जानकारी मिलने के बाद शुरुआती तफ्तीश के लिए NIA का पहुंचना एक SOP यानी प्रोटोकॉल का हिस्सा होता है.।