पटना 6 नवम्बर 2024

श्री खाटू श्याम पधारे पटना धाम द्वारा 08 नवंबर दिन शुक्रवार को अग्रसेन भवन शक्ति धाम रोड पटना में होगा। इसमें मनमोहक झांकियां और श्री श्याम अग्रवाल, पंकज निगम, सौरव शर्मा केशू , राधा श्री, श्री किशोरी, प्रद्युम्न और कई कलाकार अपने सुमधुर भजनों से संध्या 4.30 pm बजे से सजाएंगे।

इसमें श्री खाटू श्याम पधारे पटना धाम के सदस्य आनन्द डालमिया, मुकेश हिस्सारिया , संजय टेकरीवाल, पवन शर्मा, जीतेंद्र कुमार जीतू, कमलेश सिंह, सचिन डालमिया, अनुज गुप्ता, गोपी मित्तल, अनंत अगरवाल, अजय शर्मा, सज्जन चौधरी, पंकज अग्रवाल, केशव अग्रवाल, अरविंद सर्राफ, सतीश खेमानी, मोनू ,रिशव, राजेश बजाज, सतीश अग्रवाल और मनीष बनेटिया आदि की सहभागिता होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.