पटना, 10 नवम्बर 2024

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया है कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में एनडीए बेलागंज समेत सभी चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एक ऐतिहासिक विजय के पथ पर अग्रसर है।

श्री प्रसाद ने कहा कि राजद समेत इंडिया गठबंधन के दलों के झूठे वायदों को नकार कर लोग विकास, स्थायित्व, निरंतरता एवं सामाजिक सौहार्द के लिए विगत 19वर्षों की नीतीश सरकार की अनगिनत उपलब्धियों के आधार पर वोट करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सड़कों, पुल, हाईवेज़, फ्लाइओवर्स, सेतु एवं महासेतुओं के साथ राज्य में आधारभूत संरचना का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है, वहीं हर घर बिजली, पीने का पानी एवं शौचालय जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को राज्य सरकार ने पूरा किया है।

श्री प्रसाद ने कहा कि नौकरियों एवं रोज़गार देने के सवाल पर नीतीश सरकार ने वायदे को अमलीजामा पहनाया है, वहीं दूसरी तरफ़ कमजोर वर्गों जैसे अति पिछड़े, पिछड़े, अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के लिए कई योजनाओं के माध्यम से उनका जीवन स्तर बेहतर बनाया जा रहा है।

श्री प्रसाद ने कहा कि न्याय के साथ विकास का बिहार माॅडल सर्वश्रेष्ठ है। बेहतर क़ानून व्यवस्था से सामाजिक सौहार्द भी एक मिसाल बना है। श्री प्रसाद ने कहा कि 58500 करोड़ रुपये के केंद्र सरकार से मिले स्पेशल पैकेज ने पर्यटन, स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचना के विस्तार में जान फूंक दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed