पटना, 10 नवम्बर 2024

रविवार को बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा बेलागंज विधानसभा उप-चुनाव में एनडीए समर्थित जद(यू0) प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी जनसभा में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय जनता से बेलागंज के सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बेलागंज की जनता 34 वर्षों के कुशासन से तंग आ चुकी है और अब जनविरोधी राजद के चंगुल से छुटकारा चाहती है।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बेलागंज में चारों तरफ केवल बदलाव की गूंज सुनाई दे रही है। जाति और धर्म से ऊपर उठकर यहाँ के तमाम मतदाता अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राजद को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, आम जनता के सुख-दुख से उनका कोई लेनादेना नहीं है। वहीं, दूसरी ओर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजिक न्याय की सोच को आगे बढ़ाते हुए सभी के उत्थान और कल्याण में दिन-रात जुटें हुए हैं। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मनोरमा देवी की जीत सिर्फ एक पार्टी या एक प्रत्याषी की जीत नहीं बल्कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, माननीय जीतनराम मांझी, माननीय चिराग पासवान, माननीय उपेन्द्र कुशवाहा सहित एनडीए के तमाम कार्यकर्ताओं की जीत होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बेलागंज में एनडीए प्रत्याशी की जीत भावी पीढ़ियों के सुनहरे भविष्य का भी मार्ग प्रशस्त करेगा और विकास के नए कीर्तिमान गढ़ेगा।

उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जन-कल्याण की दिशा में आज 500 से अधिक योजनाएं संचालित है और इसका सीधा लाभ समाज के शोषित, वंचित और गरीब तबकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विरोधियों के दुष्प्रचार को नाकामयाब करने के लिए हमें एनडीए सरकार की तमाम उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed