पटना, 10 नवम्बर 2024
जदयू के वरिष्ठ नेता, विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह प्रदेश जदयू के कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ का विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र बेलागंज का सघन दौरा आज भी जारी रहा। आज उन्होंने पाईबिगहा, चपरदह रोड, मगध कॉलोनी एवं बेलागंज विधानसभा अंतर्गत पड़ने वाले वार्डों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया एवं विभिन्न बाजारों का दौरा किया। इस दौरान कंचन गुप्ता, धनजी प्रसाद, अरविन्द निराला सिन्दुरिया, मुकेश जैन, गणेश कानू, राहुल खंडेलवाल, बिनोद गुप्ता, गौरीशंकर कनौजिया, उमेश अग्रवाल, श्रवण साह, नारायण साह, अजय गुप्ता, शंभू गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अजय अग्रवाल, लालबाबू हलवाई, दीपू गुप्ता, तनोज कानू, गौतम हलवाई, पुन्नू वर्मा, सतीश वर्मा, कुणाल कुमार, राजीव रंजन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, बिनोद साह, शोभा देवी, रेणुका कुशवाहा, सुजीत पाठक, सुमित बाबा, सन्नी कुशवाहा, सुमन लता, गौरी यादव, गणेश भगत, कुणाल गौरव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
जनसंपर्क के दौरान अपने संबोधन में ललन सर्राफ ने कहा कि मैं बेलागंज के जिस भी हिस्से में गया हूँ, मुझे बदलाव और परिवर्तन की गूंज ही सुनाई पड़ी है। बेलागंज में इस बार 33 वर्षों का इतिहास पलटेगा और बेलागंज मुक्त होकर रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस बार बेलागंज समेत उपचुनाव वाली चारों सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत बड़े अंतर से होने जा रही है।
ललन सर्राफ ने कहा कि बिहार की जनता जान चुकी है कि 2005 से पहले के अंधेरे और आज के उजाले में क्या फर्क है। बिहार के करोड़ों लोगों का विश्वास नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी पर है। बेलागंज का ये उपचुनाव साबित कर देगा कि लोकतंत्र का भविष्य जाति के समीकरण से नहीं, बल्कि जनता की सच्ची सेवा से तय होगा। बिना काम किए क्रेडिट खोजने वाले को जनता अब बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।
श्री सर्राफ ने आगे कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के लिए पूरा राज्य और पूरा देश ही परिवार है, वहीं दूसरी ओर हमारे विरोधी हैं जिनकी पूरी राजनीति और सारी चिन्ता केवल अपने परिवार के लिए है। बेलागंज की जनता इस बार दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी और यहाँ से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार मनोरमा देवी की जीत बड़े अंतर से होगी।