पटना 11 नवंबर 2024

जदयू के वरिष्ठ नेता, विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह प्रदेश जदयू के कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने आज चुनाव-प्रचार के आखिरी दिन बेलागंज में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। आज उन्होंने बेलागंज बाजार, चाकन्द बाजार, उज्जै ग्राम, पथरा बाजार, भलुआ-2 एवं भलुआ टोला का दौरा कर लोगों से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार मनोरमा देवी के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, कंचन गुप्ता, धनजी प्रसाद, अरविन्द निराला सिन्दुरिया, मुकेश जैन, गणेश कानू, राहुल खंडेलवाल, बिनोद गुप्ता, गौरीशंकर कनौजिया, उमेश अग्रवाल, श्रवण साह, नारायण साह, अजय गुप्ता, शंभू गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अजय अग्रवाल, लालबाबू हलवाई, दीपू गुप्ता, तनोज कानू, गौतम हलवाई, पुन्नू वर्मा, सतीश वर्मा, कुणाल कुमार, राजीव रंजन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, बिनोद साह, शोभा देवी, रेणुका कुशवाहा, सुजीत पाठक, सुमित बाबा, सन्नी कुशवाहा, यादव उमेश कुमार, सुमन लता, गौरी यादव, गणेश भगत, कुणाल गौरव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

जनसंपर्क के दौरान अपने संबोधन में ललन सर्राफ ने कहा कि बेलागंज की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी के साथ है। यहाँ के मतदाताओं ने एनडीए के पक्ष में मन बना लिया है। विरोधी दल वाले लाख कोशिश कर लें, उनके झूठ और भ्रम का बाजार इस बार यहाँ नहीं चलेगा।

ललन सर्राफ ने आगे कहा कि बेलागंज समेत उपचुनाव वाली चारों सीटों पर एनडीए उम्मीदवार बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे। कहीं भी जात-पात का कोई समीकरण काम नहीं करेगा। बिहार की जनता न्याय के साथ विकास और सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के साथ है। इस उपचुनाव से 2025 के चुनाव की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है। 2025 में बिहार में एक बार फिर उनके नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed