पटना, 12 नवम्बर 2024
श्याम बाबा जन्मोत्सव पर श्याम भक्तों द्वारा महाराणा प्रताप भवन आर्यकुमार रोड से निशान यात्रा निकाली गई जो मुख्य मार्गों से होती हुई बैंक रोड स्थित शक्तिधाम में स्थित श्याम मंदिर पहुंचा। जुलूस में पांच सौअधिक स्त्री, पुरुष बच्चे निशान (ध्वज) लेकर भजन गाते हुए चल रहे थे। शक्तिधाम स्थित श्याम मंदिर में निशान अर्पित किया गया। सूरजगढ़ से आये श्री हजारीलाल जी, रुक्मानंद जी, विष्णुजी, अशोक जी, जस्सी एवं रविशर्मा सूरज जुलूस के आगे आगे भजन गाते चल रहे थे “सूरजगढ़ निशान में तू आके देख ले, मोर छड़ी को झाड़ो तू लगवा के देख ले”।
निशान पूजन के बाद शक्तिधाम , दादीजी मंदिर में श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर केक काटा कर खुशियां मनाई गई। सभी को केक बाटा गया। इसके बाद भजन कीर्तन पाठ का आयोजन काफी धूम धाम से किया गया। मौके पर मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया की श्याम बाबा का जन्म हिन्दू माह कार्तिक शुदी एकादसी को हुआ था एवं प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर पाठ का आयोजन किया जाता है एवं जन्मोत्सव मनाया जाता है।
आज श्याम मंदिर की काफी अच्छी सजावट देशी एवं विदेशी फूलों आदि से की गयी थी। इस पाठ में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। महिलायें बड़े ही भक्ति भाव से गा रही थी। भजन कीर्तन की समाप्ति के बाद सभी भक्तों के बीच फल एवं मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया।
इस भजन कीर्तन में महिला मंडल की शकुंतला अग्रवाल, सरोज बंका, रेणु बजाज, रिमझिम सर्राफ, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर अमर अग्रवाल ने बताया कि रात्रि 9:30 बजे से प्रातः 4 बजे तक श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया जायेगा एवं रात्रि जागरण का आयोजन हुआ । आज के आयोजन को सफल बनाने में अमर कुमार अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, रमेश मोदी, सूर्य नारायण, ओम पोद्दार, रौशन सर्राफ, संजय भालोटिया आदि की प्रमुख भूमिका रही ।