पटना, 12 नवम्बर 2024

बिहार प्रदेश मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी दरभंगा में एम्स के शिलान्यास के लिए नहीं बल्कि चार सीटों के उपचुनाव में प्रचार के लिए आ रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने असम चुनाव में पीएम मोदी के द्वारा दिए गए भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि असम में चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने हजारों की भीड़ के सामने अपने भाषण में दरभंगा में एम्स के चालू होने का जिक्र किया था।उन्होंने कहा था कि दरभंगा में एम्स खुल गया है। जबकि वे कल दरभंगा में एम्स के शिलान्यास के लिए आ रहे हैं

।उन्होंने कहा कि बिहार में चार सीटों में हो रहे उपचुनाव में माइलेज लेने के हिसाब से दरभंगा एम्स के शिलान्यास की तिथि 13 नवंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी असत्य तथा भ्रामक प्रचार तंत्र का सहारा ले रहे हैं।एक तरफ तो असम में दरभंगा में एम्स के चालू होने की बात का एलान करते हैं।वहीं दूसरी तरफ इस एम्स का शिलान्यास करने के लिए कल दरभंगा आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि अगर दरभंगा में एम्स कार्यरत नहीं है तो असम के चुनाव में पीएम मोदी ने जनता के सामने इस झूठ को क्यों पेश किया।

उन्होंने कहा कि बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों को पीएम मोदी के कल के कार्यक्रम से सीधा लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।जो पूरी तरह से असफल होगा।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इसी प्रकार भ्रामक दावों के बदौलत जनता को लंबे समय से बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अपने पद की गरिमा को देखते हुए भाषण में सही तथ्यों का उल्लेख करना चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed