पटना 31 दिसंबर 2024

बीपीएससी के आंदोलनरत अभ्यर्थियों के जायज मांगों के पक्ष में लगातार छात्रों के समर्थन में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह राज्य सरकार से उनकी मांगों को उचित मंच से पहुंचाने के प्रयास में लगे हुए हैं। गत दिनों आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर सरकार के शह पर पुलिसिया बर्बर कार्रवाई जिसमें ठंड में शांति से प्रदर्शन कर रहे बच्चों पर लाठीचार्ज और ठंड में वाटर कैनन के प्रयोग की कड़ी शब्दों में निंदा की है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लगातार आंदोलनरत अभ्यर्थियों से मिल रहे हैं और उनकी मांगों के समर्थन में अपने केंद्रीय नेतृत्व तक बातों को पहुंचाया जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर यह मामला लगातार चल रहा है। बिहार सरकार के बर्बरतापूर्ण हालिया कार्रवाई से मैं बेहद आहत हूं और ऐसी कार्रवाई को सरकार की निरंकुशता और असंवेदनशीलता मानता हूं।

आगे उन्होंने कहा कि छात्रों को ऐसे करवाएं से उकसाया जा रहा है कि वें उग्र हों लेकिन सभी पढ़े लिखे छात्र हैं जिनको बरगलाने में कई सरकार की बी टीम लगी हुई है लेकिन वें जायज मांगों के साथ खड़े हैं और कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता उनके समर्थन में खड़ा है। पुलिस की बर्बर कार्रवाई और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के रवैय्ये ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके मन में छात्रों के मांगों के प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं है। कांग्रेस पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है और बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की अभ्यर्थियों की मांग के साथ है।

साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को इसे अविलंब रद्द करके मामले को सुलझाना चाहिए लेकिन वो अपने अड़ियल रवैया अपनाकर इस मामले को उत्तेजित कर अभ्यर्थियों पर दोषारोपण करने की ओर अग्रसर है। मेरी राज्य सरकार से मांग हैं कि अविलंब परीक्षा को रद्द करें और छात्रों को सम्मानजनक तरीके से सारे मुकदमें वापस लेकर घर भेजें और नई परीक्षा तिथियों की घोषणा करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.