पटना 22 जनवरी 2025
जद (यू0) प्रवक्ता नवल शर्मा ने पार्टी के सोशल साइट फेसबुक लाइव संवाद में कहा कि आने वाली पीढियां नीतीश कुमार को इसलिए याद रखेंगी कि उन्होंने अपनी संकल्प क्षमता के बल पर बिहार को बदल दिया ।
बदहाल बिहार से विकसित बिहार और जंगल राज से जनता राज की यात्रा केवल नीतीश कुमार के जुनून के कारण ही संभव हो सकी। आज नीतीश कुमार के चलते रूढियों से चिपका रहने वाला बिहार एक बडी सामजिक क्रांति का वाहक बन रहा। शराबबंदी से लेकर महिला आरक्षण और बालिका साइकिल जैसी योजनाओं ने बिहार में जिस सामाजिक क्रांति को जन्म दिया है उसकी गूंज लंबे समय तक सुनाई देगी। खास बात यह है की एक गरीब राज्य का मुख्यमंत्री होने के बावजूद वित्तीय चुनौतियों से डगमगाए बिना नीतीश कुमार ने बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया।
अररिया जिले में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जिले में विकास से संबंधित अनेकों काम हुए हैं। अररिया-गलगालिया फोर लेन सड़क का निर्माण कराया गया है जिससे इस इलाके के लोगों का आवागमन सुलभ हो सका है। साथ ही त्रिशुलिया घाट पुल और अररिया-मदनपुर-पलासी पथ का निर्माण कार्य कराया गया है वहीं जिले में औसारी घाट पुल-फारबिसगंज-कुर्साकांटा पथ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास कामों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के नए भवन का निर्माण कराया गया है जबकि समाज के कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए फारबिसगंज में अंबेदकर छात्रावास भवन का निर्माण कराया गया है वहीं अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए कर्पूरी छात्रावास भवन का निर्माण कराया गया है जहां रहकर बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर रहे हैं।