पटना 22 जनवरी 2025
प्रगति यात्रा पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के वीडियो को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बार बार म्यूट करके बिना आवाज के शेयर कर रही है, इसको लेकर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने इसे भाजपा की साजिश बताया है और कहा कि सीएम नीतीश कुमार को भाजपा चुनाव पूर्व लक्षित करके जनता के बीच उनकी स्थिति को कमजोर कर थी है ताकि चुनाव पूर्व बिहार की सत्ता पर काबिज हो सकें।
बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार की आम जनता ये जानना चाहती है कि बिहार सरकार की सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आखिर किसके आदेश पर इस तरीके से नीतीश कुमार के कार्यक्रम को बिना आवाज के वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है? क्या भाजपा के नेताओं के इशारों पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग वीडियो जारी कर रही है या वो पूरी तरीके से नीतीश कुमार को जनता के समक्ष कमजोर और मानसिक रूप से नासाज बनाकर पेश करना चाहती है?
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जनता चूंकि उनके कार्यक्रम में संवाद करती है तो क्या नीतीश कुमार कुछ असंवैधानिक भाषा बोल रहे हैं जो उनकी आवाज को बंद करके वीडियो शेयर करना पड़ रहा है। मीडिया के माध्यम से भी लाइव प्रसारण पर रोक लगाकर ये शक हकीकत में बदल जाता है कि नीतीश कुमार के साथ सबकुछ सामान्य नहीं है। एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री और इनके ही सहयोगी अपने लाइव प्रसारण और मीडिया कवरेज के लिए परेशान रहते हैं वहीं बिहार के मुख्यमंत्री के साथ इस तरीके की स्थिति बनाकर यह साबित होता है कि उनको कहीं और से कंट्रोल करने का प्रयास जारी है। इस स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए और बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर जनता के बीच असमंजस की स्थिति जो बनी है उसको खत्म करने का प्रयास करना चाहिए।