पटना 23 जनवरी 2025

बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में सुशासन के साथ-साथ बुनियादी ढांचों को सुदृढ़ कर प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण स्थापित किया है। जिसका सुखद परिणाम है कि आज हमारा बिहार औद्योगिक विकास की नई उड़ान भर रहा है।

उमेश सिंह कुशवाहा ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि विगत 2 वर्षों के दौरान बिहार में 2,300 से अधिक छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुई हैं। जिसके माध्यम से करीब 70 हजार लोगों को सीधा रोजगार से जोड़ा गया है। उद्योग अनुकूल नीतियां, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्किल्ड मैनपाॅवर, सड़कों की शानदार कनेक्टिविटी और निर्बाध बिजली की उपलब्धता के कारण बिहार आज निवेशकों के लिए पहली पसंद बना है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीते वर्ष दिसंबर में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट में निवेशकों के साथ तकरीबन 1 लाख 81 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ‘विकसित बिहार’ की सोच को निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। औद्योगिक विकास के क्षेत्र में अब बिहार लंबी छलांग लगाने की तैयारी कर चुका है।

वहीं, दूसरी ओर राजद के शासनकाल में फिरौती के लिए अपहरण को उधोग का मिला दर्जा प्राप्त था। निवेशक आना तो दूर की बात, भय के कारण डाॅक्टर, इंजीनियर और व्यवसायी वर्ग बिहार से पलायन करने पर मजबूर हो गए थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पूर्व बीमारू राज्य वाला बिहार आज विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.