पटना 02 मार्च 2025

शनिवार 01 मार्च को भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय पटना द्वारा मण्डल कार्यालय दीघाघाट पटना में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत गेहूँ अधिप्राप्ति संबंधी विशेष जानकारी प्रदान करने, विभिन्न किसान उत्पादक संघठनों(FPO) के माध्यम से गेंहू खरीदने एवं गेंहू के बढे हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु स्थानीय प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके दौरान भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक(क्षेत्र) अमित भूषण ने बिहार में गेंहू की खरीद हेतु व्यापक तैयारियों के बारे में बताया ।

महाप्रबंधक(बिहार क्षेत्र) ने बताया कि आगामी रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूँ खरीद हेतु भारतीय खाद्य निगम बिहार के सभी 38 राजस्व जिलों में पर्याप्त खरीद/अधिप्राप्ति केंद्र स्थापित करेगी तथा पूरे बिहार में 151 गेहूँ अधिप्राप्ति/खरीद केंद्र खोल रही है | रबी विपणन वर्ष 2025-26 हेतु गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है तथा बिहार राज्य में गेहूँ खरीद/अधिप्राप्ति का कार्य 01 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक जारी रहेगा।

इस अवसर पर महाप्रबंधक(बिहार क्षेत्र) अमित भूषण ने इस वर्ष अधिक से अधिक गेंहू की खरीद/अधिप्राप्ति करने हेतु विभिन्न किसान उत्पादक संघठनों(FPO) का आव्हान किया और कहा कि वे अपने सदस्य किसानों को भारतीय खाद्य निगम के गेंहू खरीद/अधिप्राप्ति केंद्र पर लाने के लिए प्रेरित करें | सम्बंधित किसान के खाते में उसी दिन समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान कर दिया जाएग तथा सम्बंधित किसान उत्पादक संघठन(FPO) को सरकार की भागीदारी करने के फलस्वरूप 27 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कमीशन भी दिया जायेगा | स्थल पर लगभग 100 किसान उत्पादक संघठनों(FPO) के प्रतिनिधि उपस्थित थे जिनसे गेंहूँ खरीद प्रक्रिया में उनकी भागीदारी एवं देश के विकास में उनकी भूमिका के बारे में विस्तृत चर्चा की गई |  इस अवसर पर किसान उत्पादक संघठनों के समर्थक संघठन जैसे नाबार्ड, राष्ट्रिय सहकारी विकास परिषद एवं नाफेड के अधिकारी भी उपस्थित रहे |

 साथ ही उन्होंने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान राज्य सरकार भी लगभग 5000 गेहूँ खरीद केन्द्र स्थापित करेगी | बिहार में 2.00 लाख टन गेहूँ खरीद का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है | भारतीय खाद्य निगम के अलावा सहकारिता विभाग बिहार सरकार अपने विभिन्न प्राथमिक सहकारी समितियों एवं व्यापार मंडल के माध्यम से केंद्र खोलेंगे । रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूँ का समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 150 रूपये अधिक है। किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान उनके बैंक खाते में 48 घंटे के अन्दर कर दिया जायेगा।

किसानों में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न स्तर पर निरंतर किसान सभाओं का आयोजन किया जा रहा है, रेडियो , टेलीविजन, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया, व्यक्तिगत किसान संपर्क, मोबाईल सन्देश, बैनर, मुनादी आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है |

उपस्थित जन सभा को संबोधित करते हुए भारतीय खाद्य निगम की ओर से महाप्रबंधक बिहार क्षेत्र) श्री अमित भूषण ने सभी किसान भाइयों से अपील की कि वे अपना पंजीकरण कृषि विभाग के डी बी टी पोर्टल पर अवश्य करवाएं तथा सहकारिता विभाग के पोर्टल पर गेहूँ बेचने हेतु आवेदन अवश्य करें । गेंहू की खरीद ऑनलाइन माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी तथा किसान भाइयों को पंजीकरण में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो वे बिहार राज्य खाद्य विभाग की हेल्पलाइन अथवा सहकारिता विभाग की हेल्पलाइन  पर निःशुल्क संपर्क कर सकते हैं । पंजीकरण की प्रक्रिया बिलकुल सरल बनाई गई है, गेहूँ की खरीद एवं समर्थन मूल्य का भुगतान बिना किसी कटौती के सीधे किसानों के बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम 48 घंटे की अवधि में की जाएगी । 

बिहार में लगभग 25 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूँ की बुवाई की जाती है तथा इस वर्ष  राज्य में लगभग 84 लाख टन गेहूँ उत्पादन होने का अनुमान है । गेहूँ की उत्पादकता को देखते हुए अधिक उत्पादन करने वाले जिलों जैसे  रोहतास, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, बक्सर, भोजपुर, सिवान, गया, सारण, नालंदा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सासाराम, गोपालगंज, औरंगाबाद, बेगुसराय, पटना, दरभंगा ईत्यादि जिलों में अधिक केंद्र स्थापित किये गए हैं । इस अवसर पर सुशील कुमार सिंह उपमहाप्रबंधक (अधिप्राप्ति), प्रियदर्शी पुनीत राष्ट्रीय सह प्रमुख (सेवा भारती) CBBO,  श्वेता  कुजूर क्षेत्रीय निदेशक एन.सी.डी.सी. पटना के साथ साथ एफ. सी. आई. के मण्डल प्रबंधक पटना कुमार अभिषेक एवं भारतीय खाद्य निगम के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे |  

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.