मुंबई 02 मार्च 2025
BIS के डायरेक्टर संजू सिंह द्वारा आयोजित ‘राजपूत कप सीजन 5’ का एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में राजपूत वॉरियर्स, राजपूत लायंस, राजपूत रॉयल्स, राजपूत किंग्स और राजपूत योद्धा ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में MSF के डायरेक्टर अमित सिंह की टीम राजपूत वॉरियर्स विनर रही। टूर्नामेंट के दौरान इस टीम ने जमकर खेला।इस टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान मुख्य अथिति के तौर पर जौनपुर के बाहुबली नेता धनंजय सिंह, बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह के अलावा बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा के कई कलाकारों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा- इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए। जिससे हमारे देश के बच्चों को हौसला मिले जो स्पोर्ट खेलना चाहते हैं, लेकिन मौका नहीं मिलता है। जिस तरह से खिलाड़ी कड़ी धूप में मेहनत कर रहे हैं। निश्चित रूप से वह बधाई के पात्र है।
अक्षरा सिंह ने आगे कहा- स्पोर्ट कोई भी हो वह बहुत जरूरी है। चाहे वो क्रिकेट हो, फुटबॉल, बॉलीबॉल या फिर कोई स्पोर्ट, हमेशा खेलते रहना चाहिए। खुद को फिट रखने के लिए स्पोर्ट बहुत जरूरी है। कोरोना महामारी के दौरान हम लोग बहुत ही बुरे दौर से गुजरे हैं। इसलिए फिटनेस बहुत ही जरूरी है। मैं ऐसे आयोजन के लिए आयोजक की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे आमंत्रित किया है।

जौनपुर के बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने इस आयोजन में आकर चार चांद लगा दी। उन्होंने कहा- जरूरी यह नहीं होता है कि कौन सी टीम विनर रही। सभी टीम ने बहुत ही अच्छा खेला है। खेल सामाजिक एकजुटता का एक बहुत अच्छा माध्यम होता है। इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। आज का टूर्नामेंट का आयोजन सिर्फ एक दिन का था। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में यह टूर्नामेंट कई दिनों तक चले और इसमें देश के कोने कोने से राजपूत समाज के लोग शामिल हो।

बता दें कि राजपूत कप टूनामेंट का यह पांचवा आयोजन था। इस दौरान बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा के कई कलाकारों ने उपस्थिति होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान गीता सिंह,देवेश ठाकुर ,अमित सिंह ,लीना कपूर, अपूर्वा दत्त, एंजला ड़बसन, अमरीश सिंह, विष्णु शंकर बेलू, ताहिर कमाल खान, पूनम पांडे और फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला मौजूद थे। सभी ने एक दिवसीय सफल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं सभी टीमों को हार्दिक बधाई दी।