बिहटा,26 मार्च 2023

चैत का महीना चल रहा है और गांव कस्बों में चैता का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है।बिहटा के बिष्णुपुरा गांव में पूर्वजों से चली आ रही परंपरा को आज भी गांव के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं चैत के महीने में तमाम गांव के बड़े बुजुर्ग बच्चे एकजुट होकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाते हैं.चैत का आयोजन गांव के ही नवयुवक द्वारा गांव के बुढ़िया माई मंदिर के पास करवाया जाता है।

इस चैत के कार्यक्रम में पुरे गांव के लोग एक जुट होकर शामिल होते। गांव के लोग बड़े ही हर्षाउल्लास के साथ चैत मानते है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक चैत में गाने के लिए शामिल भी होते है और इन सभी लोगो में एक दूसरे के लिए अलग ही प्यार देखने को मिलता है।इस चैत के कार्यक्रम में पूरे गांव के लोग एक जुट होते है और गांव के ही हर एक टोला से एक एक चैत का गोल होता है।

गांव के लोग एक अलग ही प्यार और समान के साथ साथ इस चैत को गाते और मनाते हैं। लोगों में एक अलग ही जुनून और जोस देखने को मिला है.वही इस चारो गोल में जो भी गोल विजेता होता है उस गोल को गांव के ही बुजुर्ग द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। वही इस बार चैत का विजेता ब्राह्म स्थान का टीम हुआ विजेता टीम को लोगो ने बहुत प्यार और सम्मान के साथ एक ढोलक और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जय कुमार सिंह, मयंक सिंह,दिलेशर सिंह,सदिसन सिंह,मोहन सिंह,करीमन सिंह,धीरज सिंह, बिलाई सिंह,सचिन सिंह के अलावा काफी संख्या में बच्चे बुजुर्ग लोग मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed