बिहटा,26 मार्च 2023

बिहार एसटीएफ के विशेष टीम के द्वारा पटना जिले के बिहटा थाना थानाक्षेत्र के सिकरिया गांव से स्थानीय पुलिस के सहयोग से एसटीएफ ने रविवार को बड़ी सफलता प्राप्त की है जहां बिहटा थाना कांड संख्या 999/ 22 के तहत वांछित अभियुक्त तथा कुख्यात बालू माफिया सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है

जिसके पास से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, रेगुलर राइफल,एक लाख से ज्यादा नगद रुपए , एक बोलेरो वाहन ,एक बुलेट बाइक, 4 मोबाइल एवं दो सोने की चेन बरामद किए हैं। गिरफ्तार लोगों की पहचान मनेर थानाक्षेत्र के नयाटोला निवासी रामबाबू यादव का पुत्र अमरेंद्र कुमार उर्फ टुनटुन सिपाही, रानीतालाब थानाक्षेत्र निवासी चंद्रदेव सिंह का पुत्र निरंजन कुमार, बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद गांव निवासी सुभाष चंद्र प्रसाद का पुत्र राजेश कुमार, मनेर थानाक्षेत्र के खासपुर गांव निवासी राधेश्याम राय का पुत्र अक्षय कुमार, बिहटा थानाक्षेत्र के घोड़ाटाप गांव निवासी भूखन सिंह का पुत्र विनीत कुमार के रूप में हुई है. घटना की पुष्टि करते हुए थानाप्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि एसटीएफ के सहयोग से थानाक्षेत्र के सिकड़िया गांव से पांच वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से अवैध हथियार जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किया गया है फिलहाल गिरफ्तार पांच अपराधी से एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed