पटना ,19 अप्रैल 2023
मंगलवार को बिहार विद्यापीठ के देशरत्न राजेंद्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में डी.एल. एड. और बी. एड. के प्रशिक्षुओं के लिए संयुक्त रूप से एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया |
व्याख्यान के लिए पटना विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के पूर्व व्याख्याता प्रो. (डॉ.) ज्योति वर्मा को आमंत्रित किया गया था| व्याख्यान का विषय था “स्वयं की समक्ष”| इस विषय पर अपने साशगर्मित व्याख्यान और कई मनोवैज्ञानिक उदाहरण के साथ उन्होंने अपनी वार्ता को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षु एवं सहायक प्राध्यापक/ प्राध्यापिका के बीच प्रस्तुत किया | वार्ता की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पूनम वर्मा द्वारा किया गया| कार्यक्रम के आयोजन में सहायक प्राध्यापिका श्रीमती रजनी रंजन की सक्रिय सहभागिता रही| प्रशिक्षुओं ने इस वार्ता को अत्यंत उपयोगी बताया और अपने शैक्षिक जीवन में इसके सार्थक उपयोग करने की वचनबद्धता व्यक्त की| माता के पैरों में विषय विशेषज्ञ का स्वागत एवं विषय प्रवेश आयोजक द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुश्री सोनी कुमारी बी.एड. द्वितीय वर्ष द्वारा किया गया|