पटना 10 अगस्त 2023

आज दिनांक 10-08-2023 को अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, बिहार विद्यापीठ, पटना  में आयोजित एक कार्यशाला में स्टार्ट अप एवं देशरत्न राजेंद्र प्रसाद शिक्षक पशिक्षण महाविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए विजय प्रकाश, अध्यक्ष सह सी ई ओ बिहार विद्यापीठ ने कहा कि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आज के स्टार्टअप युग में अत्यंत ही आवश्यक टूल हो गया है. इन्होने आगे अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज के युग में कैसे दिवंगत आत्माओं को आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से जिन्दा संवाद करते देखा जा सकता है । वेबसाइट बनाना हो या कोई डाटा साइंस का जटिल काम हो, chatgpt जैसे अनेको AI टूल है जो इन कामो को मिनटों में संपन्न कर सकते है । आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस 4.0 औद्योगिक क्रांति का आधार है।

आज के कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. विकास कुमार, सहायक प्रोफेसर, उत्तरी मिेशिगन विश्वविद्यालय ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के प्रयोग के बारे स्टार्टअप्स को जानकारी दी । डॉ.  कुमार ने अपने संवाद में प्रायोगिक रूप से दिखाया कि बिभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, उद्योग तथा अन्य क्षेत्र के लोग कैसे AI टूल का उपयोग अपने काम को बेहतर और तेजी से करने में कर सकते है । प्रस्तुति के दौरान, डॉ. कुमार ने स्टार्टअप संचालन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रौद्योगिकियों को शामिल करने के विभिन्न फायदों की महत्वपूर्ण बातें स्पष्ट रूप से व्यक्त की। उन्होंने बताया कि एआई से उत्कृष्टता को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुँचा सकता है, 

इस कार्यक्रम में, सौ से अधिक प्रतिभागी उत्साहित रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने डॉ. कुमार की विशेषज्ञता से ज्ञान प्राप्त करने के लिए समागम किया। प्रारंभिक उद्यमिता से लेकर अनुभवी उद्योग पेशेवरों तक के प्रतिभागियों के विविध पृष्ठभूमियाँ, स्टार्टअप जीवनक्षेत्र में एआई की शक्ति का उपयोग करने की व्यापक रुचि  दिखाई। प्रस्तुति की इंटरैक्टिव प्रकृति ने प्रतिभागियों को सक्रिय रूप से डॉ. कुमार के साथ जोड़ा, प्रतिभागियों ने भी AI से सम्बंधित ढेर सारे  प्रश्न पूछे जिसका संतोषजनक उत्तर डॉ कुमार के द्वारा दिया गया।

AIC बिहार विद्यापीठ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रमोद कर्ण ने कहा कि ए आई सी बिहार विद्यापीठ  लगातार ए आई के प्रति समाज में जागरूकता पैदा कर रहा है। इससे स्टार्टअप को अत्यंत लाभ होगा।

इस कार्यशाला में डॉ मृदुला प्रकाश, निदेशिका, डॉ पूनम वर्मा, प्राचार्या एवं कई स्टार्ट अप भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेश रंजन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री आशीष भाष्कर ने किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.