पटना 10 अगस्त 2023
पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पटना के सिटीजन की भागीदारी को बढ़ाने के लिए महिला चरखा समिति, कदम कुआं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन संस्था की सचिव मृदुला प्रकाश, कोषाध्यक्ष डॉ मधुबाला वर्मा, संचालन समिति की सदस्य डॉ ज्योति वर्मा, अवधेश कुमार नारायण और पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने किया।
कार्यक्रम में महिला चरखा समिति के सचिव मृदुला प्रकाश ने कहा कि स्वच्छ परिवेश स्वच्छ घर जितना ही जरूरी है। घर साफ रहे और परिवेश गंदा हो तो भी बीमारियां हमारे घर में प्रवेश कर जाती हैं। लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने चम चम चमकेला पटना सहरिया, घर-घर अलख जगायेंगे स्वच्छ भारत बनेगा साफ सफाई अपनाएंगे स्वच्छ भारत बनेगा तथा सबसे बड़ा है गहना साफ रहना उत्तम दवा है सफाई, बापू का कहना जैसे गीतों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। सुजाता वर्मा, माला कुमारी और वीणा श्रीवास्तव ने लोकगीतों की प्रस्तुति में लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत के सुर में सुर मिलाया। क्विज प्रतियोगिता में सुधा कुमारी,कमला देवी,रूपा कुमारी,दीपा कुमारी,पुष्पा कुमारी और मुस्कान कुमारी ने सही उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किया।