पटना 28 सितम्बर 2023

गुरुवार को पटना में हिंदी फिल्म देहरादून टू पटना की शूटिंग शुरू हो गई। फिल्म में देहरादून के चर्चित सिंगर वीरू जी और पूजा तिवारी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। एक्टर सिंगर वीरू जी ने फिल्म के सेट पर हुई मुलाकात के दौरान कहा कि बिहार आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। वे पिछले कई महीनो से इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे।

उन्होंने बताया कि फिल्म का निर्माण फिल्मसिटी बिहार के सहयोग से उनकी कंपनी वीरू जी फिल्म एंड म्यूजिक एवं बीना फिल्म्स के बैनर तले की जा रही है। फिल्मका निर्देशन फिल्मसिटी बिहार के संस्थापक और निर्देशक शशि शेखर कर रहे है। इस फिल्म की कहानी ,पटकथा और संवाद भी शशि जी ने ही लिखा है। फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की। बिहार और उत्तराखंड के विभिन्न लोकेशंस पर फिल्म की शूटिं की जाएगी। यह फिल्म पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमे बिहार और उत्तराखंड की संस्कृति दिखेगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने निर्देशक शशि शेखर की कई धारावाहिक ई टीवी पर देखी थी । उनके साथ काम काम करना एक सपने की तरह लग रहा है।वे बहुत ही सुलझे हुए डायरेक्टर हैं और बड़ी ही सहजता से नए कलाकारों से भी काम करवा लेते है। फिल्म के लिए तीन मैंने गाने गए है। जिनमे से एक की रिकॉर्डिंग मुंबई और बाकि के दो गाने की रिकॉर्डिंग फिल्मसिटी बिहार के बीना रिकॉर्डिंग सेंटर पटना में ही की गई है।बताते चलें कि फिल्म के एक शेड्यूल कि शूटिंग देहरादून में कि जा चुकी है। फिल्म में दशहरा ,दीपावली और छठ के भी दृश्य फिल्माए जायेंगे जो बिहार की संस्कृति का अहम् हिस्सा है।वहीँ फिल्म के निर्देशक शशि शेखर ने कहा कि बिहार की संस्कृति बहुत ही समृद्ध रही है जिसे फिल्म के माध्यम से दिखाने का प्रयास कर रहा हूँ।यह एक पारिवारिक फिल्म होगी।

इस अवसर पर फिल्मसिटी बिहार के संस्थापक शशि शेखर ने एक्ट्रेस प्रभा सिन्हा ,हर्ष वर्धन और निर्देशक अमृत प्रेम के साथ सिंगर वीरू जी के नए म्यूजिक एल्बम का पोस्टर भी लांच किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed