पटना 12 जनवरी 2024

पटना में बढ़ती ठंढ को देखते हुए जिलाधिकारी डीएम चंद्रशेखर सिंह ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है , जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी तथा निजी विद्यालय 13 से 16 जनवरी तक बंद रहेंगे।हालाँकि 9 से ऊपर तक की कक्षाएं चलती रहेंगी। जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 16 जनवरी तक क्लास नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे। वहीं क्लास 9 से ऊपर तक की कक्षाएं चलती रहेंगी। नौवीं कक्षा से ऊपर तक के छात्रों का क्लास सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक ही चलेगा।

जिलाधिकारी कीओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्ग-9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 09.00 से एवं अपराह्न 03.30 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेंगी। मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।
जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है। इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। ऐसे में पटना जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 16.01.2024 तक प्रतिबंध लगाया जाता है।

बताते चलें कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फीली ठंडी पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह प्रदेश में जारी है. 17 जनवरी को दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में हल्की वर्षा होने की भी संभावना है। पटना में बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को 3.9 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही मौसम विभाग की ओर से शीतलहर से बचने की सलाह दी गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.