पटना 11 जनवरी 2024

उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा।इस कार्यक्रम को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने साफ कर दिया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी है। ऐतिहासिक दिन पर गांव के मंदिरों में पूजा पाठ का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण भेजने का काम चल रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को ट्रस्ट ने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को निमंत्रण पत्र भेजा है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने निमंत्रण दिए जाने की खबर की पुष्टि करते कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाटेड (पार्टी ) के अध्यक्ष होने के नाते नीतीश कुमार को निमंत्रण मिला है हालाँकि उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है।

बताते चलें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रण को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। राम मंदिर उद्घाटन के न्योता को लेकर राजनितिक बयानबाजी भी हो रही है। बिपक्षी पार्टियां इस समारोह को भाजपा का कार्यक्रम बताते हुए 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में न सिर्फ जाने से मना कर रहे हैं बल्कि निमंत्रण को भी ठुकरा रहे हैं। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पहले ही निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है।कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पार्टी की संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक समारोह में शामिल नहीं होंगे। वहीँ इस मुद्दे पर बीजेपी जमकर राजनीतिक बयानबाजी कर रही है और कांग्रेस पर निशाना साध रही है।
जनता दल यूनाटेड के प्रवक्ता अंजुम आरा ने राम मंदिर उद्घाटन के न्योता को लेकर बयान कहा था कि नीतीश कुमार को अभी निमंत्रण नहीं मिला है। निमंत्रण आने पर मुख्यमंत्री खुद निर्णय लेंगे कि वो अयोध्या में होने वाले इस समारोह में जायेंगे या नहीं। अब जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने निमंत्रण दिए जाने की खबर की पुष्टि कर दी है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते नीतीश कुमार को निमंत्रण मिला है और उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.