पटना 27 जनवरी 2024

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश कार्यालय पटना में 26 जनवरी को 75 वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर सूरजभान सिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा रचित संविधान को 1950 में लागू किया गया जिसे हम सब गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में हम सब मनाते हैं इस अवसर पर सिंह ने बिहारवासियों को बधाई दिया और खुशहाली की कामना की। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि पार्टी कार्यालय में आये हुए लोगों के बीच राष्ट्रीय मिठाई जलेबी बांटी गयी। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, अम्बिका प्रसाद बिनू, विजय सिंह, युवा प्रदेश उपेन्द्र यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष डाॅ स्मिता शर्मा, प्रहलाद पासवान, रंजीत पासवान, पप्पू सिंह, दिनेश कुशवाहा, सौलत राही, अंकित दूबे, कृष्णा पासवान, मनीष त्यागी, सूरज पासवान सहित अनेकों नेता मौजूद थे।
 प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति ने वैशाली जिला अन्तर्गत हाजीपुर पासवान चौक के पास रालोजपा का जिला कार्यालय खोला गया। पार्टी के विधान पार्षद भूषण कुमार द्वारा कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन किया। विधान पार्षद ने इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों एवं गरीब बच्चों के बीच जलेबी वितरण किया।     

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.