नई दिल्ली 27 जनवरी 2024
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने नई दिल्ली के आवास पर पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने देश एवं बिहारवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आज का दिन हमारे इतिहास का महत्वपूर्ण दिन है हमने और हमारी पार्टी के सभी नेताओं ने आज के दिन यह संकल्प लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने, विकसित भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत और अपने देश को दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की दिशा में पूरी मजबूती से संकल्प लेकर आगे बढेगें। इस अवसर पर बिहार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव रामजी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता संजय श्रराफ, राष्ट्रीय महासचिव एल्विस जोसेफ, राष्ट्रीय सचिव रूचिदा शर्मा, छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव, किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष विहारी एवं वहां उपस्थित सभी नेताओं ने राष्ट्रीय ध्वज की सलामी दी।