पटना 08 फरवरी 2024

मंडल कार्यालय, पटना द्वारा फुलवारीशरीफ प्रखंड भुसौला दानापुर पंचायत में  किसानों के साथ गुरुवार को की गयी बैठक।

भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय पटना के सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार  एवं प्रबंधक अमरजीत कुशवाहा एवं  संगीता राय  ने स्थानीय सरपंच एवं मुखिया व किसानों के साथ बैठक की l बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित किसानों से कहा कि अब भारतीय खाद्य निगम रबी विपणन वर्ष 2024-25 में सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य  2275 /- रुपये में सीधे-सीधे किसानों से गेहूँ की खरीददारी करेगी और 48 घंटा के अंदर सम्बंधित किसानों के खाते में राशि का भुगतान करेगी l प्रत्यक्ष लाभ अंतरण(डी. बी. टी.) के लिए किसानों को डी.बी.टी. पोर्टल में पंजीकरण करवाना होगा l पंजीकरण में किसी प्रकार की सहायता के लिए सहकारिता विभाग की हेल्पलाइन अथवा बिहार राज्य खाद्य आपूर्ति निगम की हेल्पलाइन  संपर्क कर सकते हैं l रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय, पटना के द्वारा गेहूँ की अधिप्राप्ति के लिए कुल 16 गेहूँ खरीद केंद्र  खोले जाएंगे. 15 मार्च से मंडल कार्यालय पटना के अंदर  फुलवारीशरीफ, मोकामा , बिहटा, मसौढ़ी , फतुहा , नौबतपुर, आरा , पिरो ,जगदीशपुर, बिहिया, नूरसराय, बिहारशरीफ, हिलसा में गेहूँ क्रय केंद्र खोले जाने हैं l  भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों ने उपस्थित किसानों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने सम्बंधित क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार – प्रसार करें और किसान बंधुओ में जागरूकता फैलाये l 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.