पटना 08 फरवरी 2024

लैंड फॉर जॉब मामले में आज शुक्रवार (9 फरवरी) को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपनी दो बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव के साथ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुई। मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर घोटाले में शामिल होने का आरोप है जबकि बेटी मीसा भारती पर मनी लॉन्ड्रिंग और हेमा यादव पर जमीन गिफ्ट में लेने का आरोप है। ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने समन जारी किया था। अपने सामान में कोर्ट ने उन्हें 9 फ़रवरी (शुक्रवार ) को सुबह 10 बजे दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था।

कोर्ट में पेश होने के लिए बीते बुधवार की शाम को ही राबड़ी देवी और मिसा भारती पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गई थीं। लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने लालू यादव के साथ राबड़ी देवी पर भी इस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि जमीन को बेचकर जो पैसा आया था वो बेटे तेजस्वी को दिया गया. उसका इस्तेमाल दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बंगला खरीदने के लिए किया गया था।
शुक्रवार (9 फरवरी) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल जज विशाल गोगने ने मामले की सुनवाई की। इस मामले में ईडी ने 4751 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में कुल सात लोगों को आरोपी बनाया है. सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि आरोपी अमित कात्याल ने वर्ष 2006-07 में एके इन्फोसिस्टम नामक कंपनी का गठन किया था।जो एक आईटी कंपनी थी। ईडी ने अदालत को यह भी बताया था कि कंपनी ने वास्तविक रूप से कोई व्यापार नहीं किया बल्कि कई भूखंड खरीदे. इनमें से एक भूखंड नौकरी के बदले जमीन घोटाले से हासिल किया गया। मामले में आरोपी अमित कात्याल वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। इसी मामले में शुक्रवार को आरोपी हृदयानंद चौधरी भी अदालत में उपस्थित हुए। बताया जा रहा है कि मामले में सभी आरोपियों ने कोर्ट में जमानत अर्जी भी दाखिल की थी। सूत्रों की मने तो अदालत ने लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवारराबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव सहित आरोपी हृदयानंद चौधरी को अंतरिम जमानत दे दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed