कोलकाता 10 फ़रवरी 2024
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।दिग्गज एक्टर के तबियत बिगड़ने की खबर सुनकर उनके फैंस काफी दुखी हैं । हर कोई उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे।

मिथुन चक्रवर्ती को हॉस्पिटल में भर्ती किये जाने की पुष्टि करते हुए अस्पताल कर्मियों ने बताया कि फिलहाल मिथुन को अटैंड कर रहे डॉक्टर्स उन के सभी टेस्ट कर रहे हैं।। कहा जा रहा है कि मिथुन को सीने में दर्द उठा था, मगर अस्पताल में मौजूद करीबी सूत्र ने इससे इनकार करते हुए उन्हें अहसज महसूस करने की बात बताई। दिग्गज एक्टर के बेटे मिमोह ने एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया है। मिमोह ने बताया, ” पापा 100 फीसदी फाइन हैं और ये रूटीन चेकअप है।
बताते चलें कि हाल ही में एक्टर और पॉलिटिशियन मिथुन को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान सरकार ने किया था। जिसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा था , “मुझे गर्व है, मैं यह पुरस्कार पाकर खुश हूं। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा। बिना मांगे कुछ पाने की अनुभूति आज मुझे हो रही है। यह बिल्कुल अलग एहसास है। यह बहुत अच्छा एहसास है। ”